1855 स्नानागार निर्माण में घोटाले का मामला प्रकाश में आने के बाद मचा हड़कंप

सोनभद्र(सीके मिश्रा/रवि पांडेय) केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 तक स्वच्छ भारत बनाने का लक्ष्य रखा जिसको लेकर सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रो में खुले में शौच मुक्त करने का अभियान चलाया तो अपनी इस कामयाबी को देखते हुए सूबे की सरकार ने सोनभद्र में पंचायती राज विभाग द्वारा वर्ष 2015-16 में गाँवो में 1855 स्नानागारों के निर्माण के लिए धन आवंटित किया लेकिन जिला पंचायत राज विभाग ने एक भी स्नानागार का निर्माण नही कराया जिससे एक बड़ा घोटाला सामने आया है। यह स्नानागार जिले के चयनित हुए 14 ग्राम पंचायतो में 1855 स्नानागार 31983185 लाख की लागत से बनने थे जो नही बने। इसके लिए पँचायत राज विभाग ने ग्राम पंचायतों को पैसा रिलीज कर दिया लेकिन ज्यादातर स्नानागार नही बनाये गए और सरकारी धन का बंदरबाट कर लिया गया । वही लाभर्थियों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने अधूरा निर्माण सामग्री ही दिए है तो कैसे स्नानागर को पूरा किया जाय जितना समान मिला उतना निर्माण कराया है । शिकायतकर्ता का कहना है कि देश को  खुले में शौच मुक्त बनाने का प्रधानमंत्री का लक्ष्य है जिसको लेकर जिले के ओडीएफ गांवो में 1855 स्नानागर बनने लिए आये लेकिन पँचायत राज विभाग द्वारा इसके निर्माण में घोटाला किया गया जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से किया गया है । इस घोटाले पर जिला पंचायत राज विभाग का कहना है कि शिकायत मिली है जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

image

बताते चले कि सूबे के पूर्वी छोर पर चार राज्यो से सटे और देश के सबसे अति पिछड़े जिले सोनभद्र में एक बड़ा घोटाला स्नानागर के निर्माण में ही कर लिया गया है। जिले  के आठो ब्लाक में वर्ष 2015 – 16 में 1855 स्नानागर बनने थे जिसके लिए पँचायत राज विभाग ने कुल 3,19,93,185 रुपये आवंटित किए लेकिन ग्राम पंचायतों ने आधे अधूरे स्नानागारों का निर्माण कराया और लाखो रुपये सरकार धन का बंदरबाट कर लिया। 

image

वही लाभार्थि उर्मिला का कहना है कि ग्राम प्रधान ने जितनी निर्माण सामग्री दिया था उतना स्नानागर का निर्माण कराया गया है और निर्माण सामग्री मांगने पर ग्राम प्रधान कहते है कि विभाग और पैसा देगा तो सामग्री मिलेगा। 

image

 इस मामले में धर्मवीर तिवारी (पूर्व जिला अध्यक्ष , भाजपा, सोनभद्र) में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है गांवो को खुले में शौचालय मुक्त कराया जाय इसके साथ ही ओडीएफ गांवो में स्नानागर बनाने का लक्ष्य रखा गया। जिसके लिए पँचायत राज विभाग ने जिले के आठो ब्लाक में 1855 स्नानागर आवंटित किए गए जो पहले ओडीएफ गांव बरवन और अमोखर में सबसे अधिक बनने थे लेकिन पँचायत राज विभाग की मिली भगत से इन स्नानागर का निर्माण नही कराया गया और सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है । 

image

 इस घोटाले पर जिला पंचायत राज अधिकारी आर के भारती का कहना है कि शिकायत मिली है जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

Translate »