विधायक ने बच्चों में बांटे ड्रेस और बैग

सोनभद्र(विकास द्विवेदी)रावटर्सगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय रुदौली मुख्य बस्ती में सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा बच्चों को बैग, ड्रेस का वितरण किया गया। ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिले। विद्यालय में कुल 130 छात्र/छात्राओं को ड्रेस एवं बैग दिया गया।

image

विधायक ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी बच्चों की उच्च/गुणवत्ता परक शिक्षा के प्रति अत्यन्त ही गम्भीर है। बच्चों को निःशुल्क ड्रेस व पुस्तके उपलब्ध करायी जा रही है। विद्यालय के बच्चों में अनुशासन और शिक्षा के प्रति अत्यन्त ही प्रयत्नशील प्रधानाध्यापक अशोक मिश्रा एव उनके सहयोगी शिक्षकों की सराहना भूपेश चौबे द्वारा की गयी। विधायक ने ड्रेस ,बैग वितरण कर कहा कि प्राथमिक शिक्षा कमजोर होगी तो आगे का समय अच्छा नही होगा। बच्चे मासूम है उन्हें जैसा परिवेश मिलेगा वैसी उनकी सोच होगी।

image

इसीलिए मौजूदा भाजपा सरकार ने सबसे पहले उनकी ड्रेस कान्वेंट जैसी कर उनकी सोच बदली। अब शिक्षक भी अपने दायित्वों को पूरा कर बेहतर शिक्षा दे। जिससे यह बच्चे आगे चलकर अच्छे कोर्स में प्रवेश पा सके। इस दौरान बच्चों में फल के रूप में आम का वितरण किया। इस मौके पर सहायक अध्यपापिका चंद्रावती, पुष्पा, शिक्षामित्र शिवशंकर, प्रधानपति रामलखन, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक सिंह, रजनीश रघुवंशी, दीपक दुबे, भोला चेरो, मुरली यादव आदि मौजूद रहे।

Translate »