सोनभद्र (नौशाद अन्सारी/संजय द्विवेदी) राबर्ट्सगंज के सांसद रहे रामसकल राज्यसभा के लिये हुये मनोनीत।
आपको बताते चलें के यूपी के सोनभद्र के शिल्पी गांव के रहने वाले रामसकल किसान नेता हैं।इनका जन्म 21 मार्च, 1963 को हुआ है। उन्होंने 1986 में राजनीति विज्ञान से स्नातकोत्तर की शिक्षा ली।रामसकल 1986 से 90 तक वह संघ के तहसील प्रचारक थे। 1991 से 1996 तक जिला प्रचारक रहे। 2009 से 09 तक भाजपा के प्रदेश मंत्री थे। 2009 से 2014 तक भाजपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य थे। वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं।इसके अलावा वो श्रमिक और कल्याण, ऊर्जा, कृषि, पेट्रोलियम और नैचुरल गैस से संबंधित संसद की समितियों के सदस्य भी रह चुके हैं।रामसकल मिर्जापुर व कुशीनगर में संघ के पधाधिकारी रह चुके हैं।रामसकल दलित समुदाय से आते हैं।रामसकल पहले भी उत्तर प्रदेश की राबर्ट्सगंज सीट से 1996, 1998 और 1999 में सांसद रह चुके हैं।बतौर तहसील प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े राम सकल लंबे समय तक संघ से जुड़े रहे थे और बाद में 1996 में पार्टी ने उन्हें राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था।2004 और 2009 में लगातार दो बार चुनाव हारने के बाद 2014 में पार्टी ने इनका टिकट काटकर छोटेलाल को दे दिया था।15 जुलाई को मिर्जापुर के चनाईपुर में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का उन्हें संयोजक बनाया गया है।
हाल ही में रामसकल का नाम इसी साल मई में सुर्खियों में तब आया था, जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो मिर्जापुर कोतवाली में घुसकर एक दरोगा से अभद्रता के मामले में इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था।