बिजली, पानी व कावरियों की समस्या को लेकर सपाइयों का जोरदार धरना प्रदर्शन

सोनभद्र(सीके मिश्रा/अनुराग)आज घोरावल तहसील परिसर में विभिन्न दुर्व्यवस्थाओं  को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे के नेतृत्व में सैकडों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।इसके बाद तहसील पर धरना भी दिया।

image

जिसमें गत दो दिनों से विद्युत दुर्व्यवस्थाओं को दूर कर आपूर्ति चालू कराने को लेकर मांग की गयी।साथ ही बहुत जल्द ही कावड़ियों की यात्रा प्रारम्भ होने वाली है लेकिन व्यवस्थाओं के नाम पर जिलाधिकारी द्वारा उदासीनता दिखाया जा रहा है सड़के गड्ढो में तब्दील है जिससे कबाड़ियों को पैदल चलने में दिक्कतो का सामना करना पड़ेगा,इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई लेकिन उनका उदासीन रवैया किसी के समझ मे नजी आ रहा है।

image

ज्ञातव्य है कि गत बुधवार से घोरावल नगर की विद्युत आपूर्ति बाधित है जिसको लेकर पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे के नेतृत्व के नगर के नागरिकों के अलावा सपा के कार्यकताओं ने प्रदर्शन कर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया।बैठक में मौजूदा सरकार में विभिन्न दुर्व्यवस्थाओं को लेकर सपाइयों ने अपने अपने विचार भी रखे।

image

पूर्व विधायक रमेश चन्द्र दुबे ने घोरावल विधान सभा क्षेत्र मे बाधित विद्युत आपूर्ति के बावत बताया कि घोरावल नगर में दो दिनों से विद्युत नदारत है इसके कारण लोगों को पेयजल की समस्या है।उमस भरी गर्मी के कारण बच्चों बजुर्गो व मरीजों की को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।वर्तमान सरकार में जनता की उपेक्षा हो रही है।किसी गरीब की सुनवाई नही हो रही है जनता समस्याओ को लेकर दर दर भटक रही है।विकास के कार्य ठप्प पड़े है जिसमे सोन नदी का पुल,बकहर नदी का पुल,जीआईसी में छात्रावास, कस्तूरबा में आवास अभी तक संचालित नही हो पाए हैं।घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा व्यवस्था ध्वस्त है मरीजों को बाहर की दवाइयां लगातार लिखी जा रही है।गरीबों को लूटने का कार्य किया जा रहा है।
साथ ही बहुत जल्द ही कावड़ियों की यात्रा प्रारम्भ होने वाली है लेकिन व्यवस्थाओं के नाम पर जिलाधिकारी द्वारा उदासीनता दिखाया जा रहा है सड़के गड्ढो में तब्दील है जिससे कबाड़ियों को पैदल चलने में दिक्कतो का सामना करना पड़ेगा,इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई लेकिन उनका उदासीन रवैया किसी के समझ मे नजी आ रहा है।

धरना प्रदर्शन उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष करीब दो घण्टे तक चला।नायब तहसीलदार अनिल वर्मा ने मौके पर पहुच कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन लिया।इस दौरान अंजनि चौबे,बरकत अली, महेंद्र यादव,काजू अग्रहरि, रिंकू तिवारी,दीपक कुमार उमर,कुश वर्मा,अजय यादव, सुरेश यादव,दीपक मोदनवाल,अभिषेक अग्रहरि, सूरज उमर,विजय मोदनवाल, अशोक मिश्रा,जयप्रकाश मोदनवाल,फखरे आलम,राजन समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »