दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए 30 जुलाई तक कराये डाटा फीड

सोनभद्र(सीके मिश्रा)जिला समाज कल्याण अधिकारी के0एल0 गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि निदेशालय, समाज कल्याण, उ0प्र0 के शासनादेशानुसार शैक्षिक सत्र-2018-19 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं के मास्टर डाटा में नान-रिफण्डेबिल अनिवार्य शुल्क तथा शिक्षण शुल्क
(Tution Fee)एवं समस्त सूचनायें अंकित कराते हुये 30 जुलाई, 2018 तक डिजिटल लाक कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। संस्थाद्वारा गत वर्ष मास्टर डाटा में भरी गयी सूचनाओं में कोई बदलाव न होने की दशा में भी उसे संस्थाद्वारा डिजिटल लाक किया जाना है। इस प्रकार मास्टर डाटा परिवर्तन करने अथवा न करने दोनों ही दशा में डिजिटल हस्ताक्षर से लाक करना होगा।
    उन्होंने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जनपद के समस्त सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य/प्राचार्यों एवं उनके विद्यालय के छात्रवृत्ति सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को सूचित किया है कि वे मास्टर डाटा में नान-रिफण्डेबिल अनिवार्य शुल्क तथा शिक्षण शुल्क
(Tution Fee)एवं समस्त सूचनायें अंकित कराते हुये 30 जुलाई, 2018 तक डिजिटल लाक कराना सुनिश्चित करें।

Translate »