*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र) डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल रिहंदनगर में स्कूल कैप्टन एवं वाइस कैप्टन का चयन किया गया । प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित स्कूल प्राचार्य डॉ0 देवेंद्र कुमार मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि प्राइमरी विंग की प्रभारी डॉ0 रश्मि मिश्रा ने स्कूल कैप्टन (बालक) नितीश केसरी, स्कूल कैप्टन (बालिका) खुशी सिंघल, उप कैप्टन (बालक) राहुल देव, उप कैप्टन (बालिका) नम्रता यादव को बैज से अलंकृत किया गया । छात्र-छात्रा पदाधिकारियों को उनके पद और उत्तरदायित्व की शपथ दिलाई गई ।
अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ0 देवेंद्र कुमार मिश्र ने आदर्श विद्यार्थी के गुणों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों की उत्तरोत्तर प्रगति और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ0 दिनेश दिनकर ने किया । इस अवसर पर डॉ0 आर के झा, भूपाल सिंह, सीसीए प्रभारी प्रभा सिंह, एम के पाण्डेय, अनंत मोहन, बृज राज शर्मा, डी सी शुक्ला, शोभनाथ आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
