भाजपा नेता ने सरकार की छवि खराब करने का लगाया आरोप
मामला म्योरपुर के स्थानीय कस्बे का
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर सहित दर्जनों गांव में पिछले एक हफ्ते से बिजली आपूर्ति एक दम से चरमरा गई है जिसका विरोध आज कस्बे की महिलाओं ने सड़क पर उतर कर बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए गांव की रेखा कौर ने कहा कि यहाँ जरा सा हवा चलता तो तुंरन्त बिजली फाल्ट हो जाती है आज पांच दिन बीत जाने के बाउजूद म्योरपुर सहित आस पास के गांव की बिजली व्यवस्था नही सुधरी बताया कि इस उमस भरी गर्मी के चलते तवियत भी खराब हो जा रहा है बिजली का कैम्प लगाने आये बिजली विभाग के एसडीओ को कहा कि आप भी एक दो रात म्योरपुर क्षेत्र में रह कर देख ले कि यहाँ के ग्रामीण कैसे रहते है वही उपभोगता अयूब अली ने भी एस. डी. ओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भी जंगलो के बीच से ही गांव में बिजली पहुची है जबकि वहां उत्तर प्रदेश से ज्यादा जंगल है लेकिन घनघोर जंगल होने के बावजूद हर घर में बिजली देखने को मिलती है और यहां जरा सी हवा चलने पर बिजली गुल हो जाती है मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर पिपरी पावर हाउस से सब स्टेशन को बिजली आपूर्ति ढंग से नहीं की जा रही है इसके लिए कहि न कही से बिजली विभाग ही जिम्मेदार है वही भाजपा मण्डल महामंत्री सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि औरहवा सब स्टेशन बन जाने के बाद भी वाहा से आपूर्ति बाहाल नही कराये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी सरकार की छवि खराब करने पर तुले हुए हैं जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मैं इनकी शिकायत ऊर्जा मंत्री से से लिखित रूप से किया वही एस. डी. ओ चन्द्र शेखर ने बताया कि 33 हजार की लाइन जंगलो पहाड़ो की बीच से होती हुई आई है इस लिये बरसात के मौसम में फाल्ट होती रहती है जिसे पेट्रोलिंग कर सही किया जाता है भाजपा नेता के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बिजली विभाग सरकार के मंशा के अनुरूप ही कार्य कर रही है।