Wednesday , September 11 2024

लीलासी में खुलेआम मछलियों का हो रहा शिकार

*जिलाधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखा रहे है कुछ मनबढ गांव के लोग

image

पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर थाना क्षेत्र के लीलासी खुर्द स्थित देवनगर बांध में गांव के कुछ मनबड़ लोगो द्वारा जिलाधिकारी के आदेश को ताख पर रख कर बेखौप मछली मारने का कार्य किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है बताते चले कि जिलाधिकारी सोनभद्र ने 1 जुलाई से 31 अगस्त तक सोनभद् के सभी तालाब पोखरा नदी में बांध में मछली मारने पर प्रतिबंध लगा दिया है बताया था जुलाई व अगस्त महीने में मछलियों का प्रज्जन का समय होता है इस लिये दो माह पूरी तरह से मछली मारने पर प्रतिबंध रहेंगा लेकिन लीलासी खुर्द के कुछ लोग जिलाधिकारी के आदेश की अवेलहना कर मनमाने तरीके से मछली के प्रज्जन काल मे बेखौफ होकर मारने का कार्य कर रहे है ग्रामीणों में संतोष,उदय,बृज कुमार, सोनू ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा बेखौप हो कर मछली मार रहे लोगो की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।वही थानाध्यक्ष सी.पी पाण्डेय ने बताया कि मामला संज्ञान में नही मौके पर जा जांच कर मछली मार रहे लोगो पर कार्यवाही की जाएगी।

image

Translate »