घास खाने की कोशिश में गाय को लगा बिजली का झटका

*कई मवेशी हो चुके है शिकार
*ग्रामीणों ने विभाग को ट्रांसफार्मर हटाने की कई बार की है शिकायत
कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-बस स्टैंड पर 100 किलोवाट की ट्रांसफार्मर जमीन पर सिर्फ तार से घेर कर रख कर विधुत अपूर्ती की जाती है जिससे कई बार घास खाने के चक्कर मे मवेशीयो की मौत हो चुकी है जिसको हटाने के लिए ग्रामीणों द्वारा विभाग से गुहार लगा चुके है बावजूद विभाग द्वारा उक्त ट्रांसफार्मर हटाने के लिए कोई ठोस उपाय नही किया जा रहा है।

image

मंगलवार की सायं पास के संजय चतुर्वेदी की गाय घास खाने की लालच में चली गयी तो उसके गर्दन में ग्यारह हजार की लाइन चिपक गयी यह तो सयोग ही था कि लाइन ट्रिप कर गयी जिससे गाय की जान बच गयी वही रहवासियों ने उच्याधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराया है कि जल्द से जल्द उक्त ट्रांसफार्मर का प्लेटफॉर्म बनाकर ऊपर कर दिया जाय ताकि जानवर तो जानवर इंसान की भी जिंदगी बच सके

Translate »