औरहवा विधुत सब स्टेशन बनने के बाद भी आपूर्ति बाहाल नही होने से ग्रामीणों में आक्रोश

लो वोल्टेज से उपभोक्ता त्रस्त
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncutjanchal
म्योरपुर स्थित औरहवा विद्युत सब स्टेशन बन जाने के बाद भी आपूति बाहाल नही होने से अब उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है।उपभोक्ताओं का कहना है म्योरपुर के नाम से नधिरा में बने सब स्टेशन को पिपरी से 33 हजार केवीए की लाइन जाती है तथा नधिरा सब स्टेशन से 11 हजार केवी की लाइन म्योरपुर सहित तमाम क्षेत्र में आती है लेकिन बरसात के मौसम होने के कारण आए दिन 11हजार,व 33 हजारमें फाल्ट आती रहती है जिससे इन दिनों लो वोल्टेज का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि म्योरपुर के औरहवा सब स्टेशन बन जाने के बाद भी वहां से विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं किया जा रहा है जिससे हम उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है लोगों का कहना है कि भाजपा सरकार में भाजपा नेता मस्त है और जनता त्रस्त है।गांव के धर्मेंद्र अग्रहरि,श्यामू, अयूब आलू,शमीम,इरफान का कहना है म्योरपुर में एक से बड़ कर एक भाजपा नेता है लेकिन कोई बिजली के लिये आवाज नही उठा रहे है अगर आज सभी भाजपा नेता मन से औरहवा सब स्टेशन से विधुत आपूर्ति बहाल करने के लिये आवाज उठाये तो जरूर औरहवा सब स्टेशन से आपूर्ति बाहाल हो जाएगी अगर समय रहते विधुत विभाग द्वारा औरहवा सब स्टेशन से विधुत आपूर्ति बाहाल नही कराया गया तो हम ग्रामीण बड़े आंदोलन के लिये बाध्य होंगे।जिसकी पूरी जिमेदारी बिजली विभाग की होगी।

Translate »