Wednesday , September 11 2024

सुलभ शौचालय का सांसद ने किया उद्घाटन

image

कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-कोन स्थित नवनिर्मित सांसद निधि से चाचीकला मोड़ 10 लाख की लागत से बने सुलभ शौचालय का उद्घाटन किया जिसमे शौचालय के इर्दगिर्द खाली जमीन को सुंदरीकरण के लिए व अतिथि गृह के लिए 25 लाख रुपये अपने निधि से देने का आश्वाशन दिया वही यह शौचालय में प्रवेश के लिए रास्ते पर ग्राम प्रधान कोन प्रतिनिधि रामकुमार जायसवाल सीसी रोड चौदहवें वित्त से कराने का निर्देश दिया वही लोगो ने क्षेत्र में बिजली की समस्या व ट्रांसफार्मर बृद्धि के लिए विभाग द्वारा स्टीमेट जाने के बाद भी क्षमता वृद्धि नही होने से लोगो ने सांसद महोदय को अवगत कराया जिसको सांसद छोटेलाल खरवार ने गम्भीरता से लेते हुए तत्काल अधिकारी वार्ता कर क्षेत्र की समस्या का समाधान का आश्वाशन दिया वही मोके पर रमेश,महगू,राकेश,बंशीधर,राकेश,आदि प्रमुख रूप से उपस्तिथ रहे

Translate »