Wednesday , September 11 2024

म्योरपुर बाजार का 250 केवीए ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीणों को परेशानी

पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal

image

म्योरपुर के स्थानीय कस्बा स्थित हवाईपट्टी मोड़ पर लगे 250 केवीए का ट्रांसफार्मर आये दिन खराब होने से उपभोगताओं को परेशानी हो रही है गांव के धर्मेद्र अग्रहरि,श्यामू, अशोक (पप्पू जी)मुहम्मद अयूब ने बताया कि करीब पांच वर्ष पहले लगे 250 केवीए का ट्रांसफार्मर जर्जर हो चुका है अब कस्बा का कनेक्शन भी पांच वर्षों में बड़ा है ट्रांफार्मर खराब होने से हमे लो बोल्टेज के की वजह से परेशानी हो रही है हम लोगो के द्वारा क्षेत्रीय लाइनमैन  के साथ मिलकर समय समय पर ट्रांसफार्मर मरम्मत कराया जाता है वही ट्रांसफार्मर को बना रहे लाइनमैन महमूद अंसारी ने बताया कि स्थिति ट्रांसफार्मर का एकदम दैनिय हो चुका है अगर समय रहते ट्रांसफार्मर को नही बदला गया तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं मौके का टीपीएमओ खराब होने के कारण म्योरपुर कस्बे का लाइट भी नहीं काटा जा सकता है मैं अपने विभाग के जेई से टीपीएमओ सही कराने के लिये बात करूंगा वही कस्बे के लोगो ने अवर अभियंता राजीव वर्मा का ध्यान इस ओर कराते हुई तत्काल प्रभाव से 250 केवीए के ट्रांसफार्म की जगह पर 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है।

Translate »