हर घर को बिजली दिलाना भाजपा का संकल्प-छोटेलाल खरवार

*प्रधानमंत्री के मिर्जापुर आगमन के मद्देनजर हुई कोन में बैठक

image

कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-राजवंशी देवी इंटर कालेज में प्रधानमंत्री के मिर्जापुर आगमन के मद्देनजर बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष शंशाक शेखर मिश्रा ने की वही मुख्य अतिथि के रूप में बैठक लेने पहुचे सांसद छोटेलाल खरवार ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद से विकास की बाढ़ आ गयी है प्रदेश में हर घर को बिजली दिलाना भाजपा का संकल्प है देश मे मोदी जी व प्रदेश में योगी जी ने भृष्ट्राचार मुक्त  शासन का संकल्प है देश की हर गरीब माँ बहन को धुंए से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री ने संकल्प लेकर हर घर मे उज्ज्वला योजना,बेटी पढ़ाव, बेटी बचाव,मुद्रा योजना से बेरोजगार युवायो को रोजगार मिली,सुकन्या योजना जैसे दर्जनों योजना से किसी के सरकार में सिर्फ फाइल में ही रह जाती थी लेकिन भाजपा के सरकार में सभी योजना जमीन पर संचालित है वही जिले को पिछड़े जिले के रूप में चयनित कर हर गांव गांव में विकास व बेरोजगारों को जल्द नोकरी दिलाई जाएगी वही सांसद ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2019 में पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्प लेवे और जितने भी योजना से पात्र व्यक्ति गांव में है उन्हें मोदी जी के विचार को सुनने के लिए 15 जुलाई को मिर्जापुर में अधिक से अधिक संख्या में पहुचे वही सांसद ने मण्डल के मिर्जापुर आने जाने व्यवस्था पर भी चर्चा किया वही बैठक में मुख्यरूप से जिलाउपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता,नन्दलाल, बंशीधर, राकेश,प्रभाष पांडे,विनोद,शुशील चतुर्वेदी,सुशील जायसवाल,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »