@भीम कुमार
दुद्धी। कस्बे में आज नगर के सभी दुकानदारों को प्लास्टिक प्रतिबन्ध को लेकर उपजिलाधिकारी विशाल यादव ने जन जागरूकता अभियान चलाया।उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों का दल कस्बे के दुकानदारों को प्लास्टिक बैग आदि प्रतिबन्ध के बारे में बताया तो वही दुकानदारों को अपने दुकानों से प्लास्टिक हटाने का निर्देश भी दिया ।
उपजिलाधिकारी विशाल यादव ने बताया कि 15 जुलाई से प्लास्टिक पूर्ण प्रतिबंध होने जा रहा है इसलिए उससे पहले पुरे कस्बे में जन जागरूकता अभियान चलाया गया है और चेतावनी दी है कि 15 जुलाई के बाद जिस किसी दुकानदार के पास प्लास्टिक बैग या थैली पाई जाती हैं तो कार्यवाई की जायेगी।
नगर में चलाए गए जन जागरूकता अभियान के मौके पर उपजिलाधिकारी विशाल यादव के अलावा नायब तहसीलदार कैलाश यादव ,अधिशासी अधिकारी भारत सिंह, आलोक कुमार कोतवाल विनोद यादव मय फोर्स मौजूद रहे ।