फर्जी मुकदमे लादे जाने को लेकर छात्र नेताओं ने जिला प्रशासन के विरूद्ध किया नारेबाजी

डाला /सोनभद्र(गिरीश पांडेय)स्थानीय छात्र नेताओं ने रविवार को डाला सेक्टर सी स्थित हनुमान मंदिर पर बैठक कर छात्र नेता रोहित पाठक के नेतृत्व में दर्जनो छात्रों ने ओबरा के तीन कामगार नेताओं पर फर्जी मुकदमें लादे जाने को लेकर जिला प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी कर आवाज को बुलंद किया

image

|जानकारी के अनुसार छात्र नेता मोहित पाठक ने बताया की ओबरा नगर के तीन कामगार नेता सुशील मिश्रा, रणजीत तिवारी व नागेंद्र प्रताप चौहान पर लगाए गए मुकदमे को फर्जी है जिला प्रशासन बिना मामले की सही तरीके से जांच कराए ही नेताओं पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया, जबकि घटना से उक्त नेताओं का कोई लेना देना नहीं था ,पुरानी रंजिश को हवा देते हुए फंसाया गया ,जिसकी विधिवत जांच होनी चाहिए |छात्र नेता धर्मवीर ने कहा कि  कामगार नेताओं के बहुत से आंदोलन मजदूर और स्थानीय लोगों के हित में रहे हैं श्रम नियमों के पालन न होने पर ओबरा तापीय परियोजना के विरुद्ध कामगार नेताओं द्वारा हुंकार भरी जा चुकी है ,जिससे परेशान होकर भी भ्रष्ट तंत्र को बढ़ावा देने वाले लोगों ने आक्रोश वश साजिश करते हुए फर्जी तरीके से प्रकरण से जोड़कर फंसाने का अनैतिक कार्य किया है | लेकिन उच्च अधिकारियों का इस प्रकार का निर्णय जो मामले से वास्ता न रखता हो उन्हें फंसाया जाना गलत है ,सही साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही किया जाए और बेगुनाहों पर लगे मुकदमें को वापस लिया जाना चाहिए,अन्यथा उग्र आंदोलन का रास्ता छात्र नेता अख्तियार करेंगे | प्रदर्शन के दौरान राज कन्नौजिया ,सूरज यादव ,रवि विश्वकर्मा ,कुमार विनोद,अमन कुमार ,प्रेम साहनी ,अँकेश कुमार ,सूरज शर्मा ,आंनद पाण्डेय ,रमाशंकर पाण्डेय ,बाबू खान ,आलोक रंजन ,नंदन पाण्डेय मौजुद रहे |

Translate »