*गांव में संदिग्ध चोर समझ कर प्रेमी को ग्रामीणों ने जमकर पिटा ,और किया पुलिस के हवाले
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गड़िया के भुवरी टोला में एक युवक को रात में प्रेमिका से मिलने आना महंगा पड़ गया। रात के साढे दस बजे संदिग्ध चोर समझ कर ग्रामीणों ने जम कर पीटा और पुलिस के हवाले करने का मामला प्रकाश में आया है,ग्राम प्रधान प्रेमचंद के अनुसार छोटू पुत्र मोहर लाल निवासी डुभा का गांव के ही एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था तथा प्रेमिका के कहने पर प्रेमी रात करीब 10 बजे मिलने आया वही संदिग्ध व्यक्ति पर नजर ग्रामीणों का पड़ देख कुछ लोग द्वारा उसका पीछा किया गया तो प्रेमिका के घर से कुछ दूर युवक पेड़ के नीचे मिला ग्रामीणों ने चोर समझ युवक की जम कर पिटाई कर दिया जब युवक से पूछ ताछ किया गया तो युवक द्वारा गांव के ही एक लडकी के साथ प्रेम प्रसंग चलने की बात बताई वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना 100 नम्बर पुलिस को दिया सूचना पा मौके पर पहुची पुलिस ने युवक को पकड़ म्योरपुर थाने में लाकर जांच में जुट गई वही युवक का कहना है कि लड़की के बुलाने पर ही रात में वह वाहा गया था एस. आई रूपेश सिंह का कहना है युवक को पकड़ थाने में बैठाया गया है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal