शक्तिनगर/सोनभद्र (नौशाद अन्सारी/सुशिल तिवारी) हाइवा की टक्कर से बच्ची की मौत ग्रामीणों और पुलिस में झड़प।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया बाजार तिराहे के पास हाइवा की टक्कर से किशोरी की मौत हो गयी।रानी कुमारी (13वर्ष) पुत्री राजेंद्र कुमार निवासी कोटा बस्ती किसी काम से अपने मामा बबलू कुमार के साथ जा रही थी।विपरीत दिशा से गिट्टी ले जा रहे हाइवा ने टक्कर मार दी जिससे किशोरी की मौके पे मौत हो गई।किशोरी के मामा भी चुटहिल हुये हैं।इसके बाद गुस्साये लोगों ने शव को सड़क पर रखकर वाराणसी राजमार्ग जाम कर दिया।

जिसके कारण वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन गई।मौके पे पहुची शक्तिनगर पुलिस जाम हटवाने का प्रयास करने लगी जिसको लेकर गुस्साये भीड़ और पुलिस प्रशासन के बीच खींचातानी भी हुई और पुलिस की गाड़ियों के साथ हलकी तोड़फोड़ भी की गई साथ ही शक्तिनगर एसएचओ का मोबाइल छीनने का भी प्रयास हुआ।बहरहाल पुलिस ने चालक को अपने हिरासत में ले लिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal