वृक्ष से हमे मिलती है शुद्ध हवा एवम वातावरण एस. आई रूपेश सिंह
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
आज शनिवार को म्योरपुर थाना परिसर में वन महोत्सव के तहत पुलिस अधीक्षक राम प्रताप सिंह के दिशा निर्देश पर फलदार व छाया दार पौधों का रोपण किया गया। थाने पर तैनात एस. आई रूपेश कुमार सिंह ने पौध रोपण किया तथा कहा कि एक पौधा सौ पुत्र के समान होता है पेड़ से हमे शुद्ध हवा तथा स्वच्य वातावरण मिलता है इस लिये जरूरी है कि हर हाल में पौधे को लगाया जाए तथा उनका संरक्षण किया जाए इस दौरान कांटेबल बलराम शुक्ला, सुनील शर्मा,अनिल यादव,अजय राय मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
