एडीओ पंचायत ने गांव में जा कर बन रहे शौचालय का हाल जाना

*डरिहरा गम्भीरपुर के ग्राम प्रधान को काम मे तेजी लाने की बात कही
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर विकास खण्ड के करीब आधा दर्जन गांवों में एड़ीओ रविदत्त मिश्र ने दौरा कर बन रहे शौचालयों का हाल जाना खैराही,रनटोला, गोविन्दपुर,किरवानी,रासपहरि, डरिहरा में बन रहे शौचालय का निरीक्षण कर ग्राम प्रधान मेवा लाल को काम मे तेजी लाने की बात कही तथा
खैराही प्रधान हरिप्रसाद द्वारा तेजी से कराए जा रहे कार्य का सराहना करते हुये कहा खैराही में कार्य प्रगति पर है तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जा रहा है वही गम्भीरपुर ग्राम प्रधान छोटकी देवी को शौचालय निर्माण कार्य मे तेजी लाने की बात कही श्री मिश्रा ने कहा कि सरकार के मंशा के अनुसार सभी ग्राम पंचायतों को 2 अक्टूबर तक ओडीएफ होना है कहा कि शौचालय गुणवत्तापूर्ण बनाया जाए तथा लापरवाही बरतने वाले को कतई नहीं बख्शा जाएगा ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि अगर ग्रामीण शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो उनका राशन बंद कर दें तथा सरकार से मिलने सभी योजनाओं से उन्हें वंचित रखा जाए कहा कि अगर कोई भी ग्रामीण जिसके पास शौचालय नहीं है वह अपने पैसे से सरकार के जीओ के हिसाब से शौचालय बनवा लें उन्हें सिर्फ एक फार्म भर कर देना होगा और ₹12,000 रुपये सीधा उन लाभार्थियों के खाते में जाएगा जिससे स्वच्छ भारत अभियान का सपना साकार हो सकेगा और इस दुरूह क्षेत्र के गांव ओडीएफ हो सकेंगे इसलिए जरूरी है कि शौचालय पर विशेष ध्यान दिया जाये।

Translate »