सोनभद्र(सीके मिश्रा/रवि पांडेय)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सोच की गरीबो के सस्ती दवा उपलब्ध हो सके इसको सच करने के लिए सोनभद्र में आज रावर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद छोटेलाल खरवार ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया।
इस दौरान सांसद ने कहा कि ऐसे लोग जिनके जेब में चंद रुपये होते हैं पर बीमारी एेसी होती है कि डाक्टर के यहां जाते ही पर्ची पर महंगी-महंगी दवाएं लिख दी जाती हैं। बीमार व्यक्ति या उसके परिजन उसका इलाज तो कराना चाहते हैं पर जेब में महंगी दवाएं खरीदने भर के पैसे नहीं होते। अंत: वे दवा के अभाव में दम तोड़ देते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए जिले में एक अच्छी पहल हुई है।
इस अवसर पर सांसद छोटलाल खरवार ने उद्घाटन केे पश्चात आगे बताया कि सोनभद्र में आज रोडवेज बस स्टैण्ड के पास प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का विश्वात्मा हेल्थ मैनेजमेंट की तरफ से खोल गया। यहां हर रोग की जेनेरिक दवा मिलेगी वह भी सस्ते दर पर।
भारत सरकार के निर्देशानुसार लोगों को सस्ती दवाएं सुलभ कराना ही हमारा उद्देश्य है। गरीब हो या अमिर हर व्यक्ति को इलाज चाहिए, हर व्यक्ति को दवा चाहिए। ऐसे में सस्ती दवाएं बहुत जरूरी है। राबर्ट्सगंज के रोडवेज बस स्टैंड के पास खुलने वाले जन औषधि केंद्र पर सस्ती जेनेरिक दवाएं मिलेंगी। इसका लाभ यहां के गरीब लोगों को सबसे ज्यादा मिलेगा। बताया कि स्टोर में हर तरह की ब्रांडेड दवा का साल्ट होगा। दवा उतनी ही काम करेगी जितनी अन्य एलोपैथ की दवाएं काम करती हैं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा,पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी,सदर विधायक भूपेश चौबे,रतनलाल गर्ग,मनीष मिश्रा,विनोद मौर्या समेत अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


