पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत किरविल में बीजपुर- रेनुकोट की ओर आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को घक्का मार दिया धक्का लगने से मेराज अहमद 18 वर्ष पुत्र मुख्तार अंसारी निवासी किरबिल को धक्का मार दिया बाइक सवार द्वारा अनियंत्रित हो पैदल घर जा रहे दंपति किरबिल निवासी मोहरलाल पुत्र गंगाराम 40 वर्ष व पानकुंवर पत्नी मोहरलाल बुरी तरह घायल हो गए जिससे तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तुंरन्त 100 नम्बर पुलिस को दिया सूचना पा मौके पर पहुची 100 नम्बर पुलिस सभी घायलों को सीएचसी म्योरपुर में ला भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डा० फिरोज आबेदिन ने प्राथमिक उपचार के उपरांत स्थिति गम्भीर देखते हुए तीनो को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।वही एस. आई.रूपेश सिंह ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया है जिसका पता लगाया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
