बिजली की आँख मिचौली से ग्रामीण परेशान

*अनट्रेंड युवकों को रखकर लिया जाता है कार्य
*आये दिन किसानों व उपभोक्ताओं के जल रहे बिजली उपकरण
कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-स्थानीय सब स्टेशन से लगभग महीनों से हाई लो वोल्टेज की सप्लाई व बार-बार ट्रिपिग से किसानो के पम्प व घरेलू उपभोक्ता के बिजली सम्बन्धित उपकरण आये दिन जल रहे है जिसकी शिकायत बार बार उपभोक्ताओं के कहने के वावजूद अधिकारी ध्यान नही दे रहे है बात दे कि क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए विभाग द्वारा कोन में 33 किलोवाट की एक सब स्टेशन का निर्माण किया गया था कि क्षेत्र के 56 राजस्व गांव व लगभग डेढ़ लाख आबादी को शुचारु रूप से बिजली मिल सके लेकिन बिजली विभाग की शौच को पतीला भी विभाग के कर्मचारी ही लगा रहे है सब स्टेशन का निर्माण कर बकायदा विभाग सब स्टेशन से उपभोक्ताओं तक बिजली शुचारु रूप से दिलाने के लिए  ठीकेदार की टेंडर निकला जाता है और उसमें यह शर्त रखा जाता है कि कार्यदायी संस्था के पास डिप्लोमा डिग्री धारक व आई टी आई पास कर्मचारी हो तो आवेदन करे लेकिन यह सिर्फ व सिर्फ टेंडर डालने तक ही विभाग को जरूरत होती है जब कार्य मिल जाता है तो ठीकेदार द्वारा सब स्टेशन स्थित गांव के ही अनट्रेंड लड़को को तीन से चार हजार महीने पर रख कर सब स्टेशन की जिम्मेदारी सौप दी जाती है जिससे उन अटेन्ड लड़को द्वारा सब स्टेशन के उपकरण तो जलाए ही जाते है साथ ही साथ उल्टा सीधा कनेक्शन कर उपभोक्ताओं के भी उपकरण जलाए जाते है जो हाल कोन सब स्टेशन से जुड़े ठीकेदार का है जो पिछले माह से ही क्षेत्र के उपभोक्ताओं को महज 10 से बीस मिनट बिजली मिल रही है बाकी समय फाल्ट को ढूढने में चला जा रहा है जब उपभोक्ता इस अनट्रेंड लड़को की शिकायत विभाग के जिम्मेदार अवर अभियंता,उपखण्ड अभियंता,अधिशाषी अभियंता से की जाती है तो खराब उपकरण व बरसात के मौसम का बहाना बना कर मोबाइल काट दी जाती है जबकि सच्चाई यह है कि ठेकेदार अपनी बिल पास कराने में सभी अधिकारियों के जेब भरता है जिसे ठीकेदार की शिकायत बिजली विभाग के कोई अधिकारी सुनना नही पसन्द करते है क्षेत्र के ग्रामीणों ने उच्याधिकारियो व जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षेत्र की बिजली व्यवस्था शुचारु रूप से सही वोल्टेज सप्लाई की मांग की है

Translate »