सोनभद्र(सीके मिश्रा)जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन की तरफ से गांवों में स्वास्थ्य शिविर एवं मुफ्त दवा का वितरण किया जा रहा है। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज इलाहाबाद से प्रधानाचार्य डॉ0 एस0पी0 सिंह के संरक्षण में 5 टीमों ने गांव में शिविर लगाया। स्वास्थ्य शिविर मंगलवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम चननी, चकरिया, काल्हौड़ा, छिकड़ाडाड़, कनछ, बसुआरी आदि गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस शिविर में डॉ0 आनन्द कुमार, प्रवक्ता डॉ0 रामपाल सिंह, सहायक आचर्य डॉ0 अखिलेश रेजिडेन्ट, डॉ0 ब्रिजेश एवं अन्य कार्मिकों ने सकारात्मक सहयोग दियें। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal