घोरावल/ सोनभद्र (वरुण तिवारी)घोरावल थाना क्षेत्र के विसहार में टेलीफोन के खंभे में करेन्ट उतने के कारण छूने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।आनन फानन में परिजनो द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले जाया गया जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।इसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जानाकरी के अनुसार राजेन्द्र यादव पुत्र चंद्रिका यादव 38 वर्ष निवासी बिसहार थाना घोरावल की आज सुबह एल टी लाइन के चपेट में आने से मौत हो गयी।परिजनों ने बताया कि सुबह ये किसी काम से जा रहे थे और पास से गुजरे टेलीफोन के खम्भे के ऊपर से लाइन गुजरी है।गुजरे खम्भे में बिजली का तार कही छू रहा है इस कारण उसमे करंट उतरा हुआ है।जिसे छूते ही राजेन्द्र चिपक गए।आनन फानन में परिजनजो द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले आये जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।इसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।
बताते चले कि 15 दिनों के अंदर बिजली विभाग की लापरवाही से आधा दर्जन से अधिक लोगो की मौत हो गयी।बावजूद इसके अभी तक विभाग सुधरने का नाम नही ले रहा है।अगर देहात इलाको की बात करे तो अधिकतर एलटी लाइन का तार आसानी से जमीन से छुआ जा सकता है जिसके चपेट में आने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

