भारत सरकार के डिप्टी सचिव ने किया गांव का दौरा

बभनी/सोनभद्र(संतोष दुबे)सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी ने विकास खण्ड के संवरा गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से जानकारी हासिल की।

image

डिप्टी सेक्रटरी अजय जोशी ने बताया कि भारत सरकार ग्रामीण क्षेत्र में विद्युतिकरण,उज्ज्वला योजना ,सौभाग्य योजना ,प्रधानमंत्री जन धन योजना राशन कार्ड आदि लाभकारी योजनाएं संचालित कर रही है साथ ही ग्रामीणों से बारी-बारी योजनाओं की जानकारी हासिल किया। श्री जोशी ने बताया कि जुलाई माह के अंत तक हर हाल में उज्ज्वला योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को गैस कनेक्शन मिल जायेगी। और इसी माह में गांव में विद्युत से वंचित मजरों में विद्युतीकरण करा दिया जायेगा। ग्रामीण अजय प्रकाश, उदित ,राम लखन ने बताया कि ज्यादातर लोग पात्र गृहस्थी के खाद्यान्न से वंचित है जिस पर श्री जोशी ने तत्काल जिलापूर्ति अधिकारी से वार्ता कर ग्रामीणों को खाद्यान्न दिलाने का आश्वाशन दिया। श्री जोशी ने बताया कि 5 जुलाई तक विकास खण्ड के अन्य ग्राम पंचायतों में भी चौपाल के माध्यम से जानकारी एकत्र कर भारत सरकार को सौपी जायगी। सरकार के मंशा के अनरूप गांव में जनकल्याण कारी योजनाओ की मॉनिटरिंग की जायेगी।बिजली विभाग के जे ई राजीव वर्मा के न आने पर नाराजगी जताया। चौपाल में  ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजेश सिंह  स्वास्थ्य विभाग से मधुरानी,जितेंद्र कुमार राजेश कुमार ,राजेश्वरी दुबे ,कृष्णकांत दुबे ,बीर सिंह ,राम औतार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Translate »