बृक्षों की सेवा करने वाले होते है महान
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
वन प्रभाग रेनुकूट के म्योरपुर रेंज स्थित कस्बा के मून स्टार पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार को वन उत्सव का आयोजन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मान सिंह गोंड़ ,विशिष्ट अतिथि सोना बचा अग्रहरि,लालता जायसवाल और प्रभारी रेन्जर दिनेश कुमार के अगुवाई में वन महोत्सव का आयोजन कर छात्र छात्राओं को पौध रोपण और संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। और परिसर में इमारती और छाया दार पौधे रोपे गये। मान सिंह ,सोना बचा ने छात्रों को आह्वान किया गया कि वे अभी से 5 पौधे घर पर लागये और उसकी सेवा करे तो आप की पढ़ाई पूरी होने तक पौधे भी बड़े हो जाएंगे।प्रभारी रेन्जर दिनेश कुमार ने कहा कि आज पूरी दुनिया पर्यावरण को लेकर चिंतित है पर जरूरत है कि पौधे घर लागये जाए और उसकी देख भाल हो,।रेन्जर ने कहा कि छात्र यह भी संकल्प ले कि वे न पेड़ काटेंगे और न घर वालो को काटने देंगे।कहा कि जिस तरह जंगल साफ हो रहे है यह सबके लिए चिंता का विषय है। हम सब को मिल कर इस पर रोक लगाना होगा। छात्रों ने संकल्प लिया कि वे जीवन भर वन और वन्य जीवों के संरक्षण पर किसी न किसी रूप में काम करेंगे, और घर पर पौधे लगाएंगे। मौके पर लालता जायसवाल, सुजीत सिंह, रजनीश श्रीवास्तव ,विजेंद्र सिंह, सर्वेश सिंह,गोविंद कुमार, सज़्ज़िद खान,रोहित, एस के तिवारी,नंदलाल गुप्ता,आदि सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे।