सोनभद्र(रवि पांडेय) उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का जनपद की तीनों तहसीलो में धरना प्रदर्शन। लेखपाल संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद टण्डन ने कहा कि वेतन उच्चीकरण, एसीपी विसंगति , पेंशन विसंगति , लेखपाल सेवा नियमावली में संशोधन और भत्ता में वृद्धि की मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है।
3 जुलाई से 7 जुलाई तक सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन, 9 जुलाई से अनिश्चितकालीन समय तक सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए जनपद मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। लेखपाल संघ छः सूत्रीय मांगों एवं राजस्व उपनिरीक्षक नियमावली 2017 कैबिनेट से पारित कराते हुए अन्य मांगों के सम्बंध में शासनादेश निर्गत किया जाय। इस मौके पर सुरेन्द्र नाथ मिश्रा, शिवशंकर यादव, ज्योति कुमार गुप्ता, रामराज यादव , रामचन्द्र दिवाकर, ओमप्रकाश चतुर्वेदी, विष्णुकांत द्विवेदी , रत्नेश शुक्ला, डा. विकास यादव, चन्द्रशेखर , राजनारायण, गोपाल जी कुशवाहा, कुमारी पूजा, अलका विश्वकर्मा, सुनीता चौहान, समेत अन्य लेखपाल आंदोलन में शामिल रहे।