Wednesday , September 11 2024

दुद्धी विधायक हरिराम चेरो को मातृशोक

सोंनभद्र(सीके मिश्रा)आज सुबह 5 बजे  दुद्धि विधायक हरिराम चेरो की माता  संतोखिया देवी पत्नी कैलाश चेरो उम्र लगभग 80 की  स्वास्थ्य खराब होने के कारण  मृत्यु हो गई।

image

परिजनो ने बताया कि सांस फूलने की बीमारी को लेकर दवा ईलाज चल रहा था कि अचानक आज सुबह 5 बजे अधिक स्वास्थ्य खराब होने पर संतोखिया देवी के बड़े बेटे राधेश्याम ने अपने परिवारजनो के साथ  उनके इलाज के  लिए दुद्धी सामुदायिक केन्द्र लाये । तो अस्पताल मे मौजूद चिकित्सक ने उन्हें देख मृतक घोषित कर दिया।जिसे सुनकर मृतक के परिजनों में शोक का कोहराम मच गया।

Translate »