सोनभद्र(रवि पांडेय)उत्तर प्रदेश विधिक सहायता एसोसिएशन की बैठक प्रदेश सचिव शरद चन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जिला के मुख्य डाक घर मे मुद्रक , टिकट आदि की समस्या को लेकर चर्चा किया गया। प्रदेश प्रवक्ता ईश्वर जायसवाल ने कहा कि सदर तहसील एवं कचहरी में 10 , 20 , 50 व 100 का स्टैम्प मुद्रक और 1, 2 , 5 व 10 जा टिकट महीनों भर से नही मिल रहा है जिसके कारण अन्य जनपदों से स्टैम्प और टिकट मंगाकर दोगुने दाम पट बेचा जा रहा है । स्टैम्प विक्रेताओं द्वारा ऊंचे दाम पर स्टैम्प और टिकट बेचने से वादकारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बैठक का संचालन प्रदीप चौहान ने किया। इस मौके पर अवनीश यादव, राजकुमार सिंह , बेचन केशरी, राहुल जैन, संदीप जायसवाल , अनिल कुमार सिंह, काकू सिंह , सलीम कुरैशी, शहनवाज आलम , सुशील कुमार पाण्डेय, नवीन कुमार पाण्डेय, श्यामदास विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।