*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र)म्योरपुर बिकास खण्ड के जरहा के अजीर नदी में कोचिला का बना अधूरा पूल बेमतल साबित हो रहा है ।ग्रामीणों ने कोचिला के अधूरे पूल को बनवाये जाने की मांग सम्बंधित बिभाग के उंच्चाधिकारियो से किया है।
ग्रामीण मुन्नालाल,पन्ना गुप्ता, त्रिभुवन नरायन सिंह आदि ने मांग किया है कि साडा बिभाग से लाखों रूपये खर्च कर अजीर नदी के कोचिला में पावे तो बनवा दिए गए लेकिन उसके ऊपरी हिस्से को नही बनवाया गया जिससे ग्रामीणों की जगी आस के बाद मायुषी छा गई।
ग्रामीणों का कहना है कि इस पूल के बन जाने से महुली ,लखार,जलजलिया,जरहा आदि गांवो के आने जाने के लिए बन जाने पर बहुत सुगम हो जाता लेकिन अधूरा छोड़ दिए जाने से अब ग्रामीणों के लिए बेमतलब साबित हो रहा है।ग्रमीणों ने पूल के ऊपरी हिस्से को जल्द बनवाये जाने की मांग की है।इस बाबत सा डा के जे ई संजीव तिवारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि बजट आते ही ऊपरी हिस्सा भी जल्द ढलवा दिया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal