जीएसटी में भी लोग कर चोरी करने के रास्ते तलाश रहे, आज भी 25% व्यापार कच्चे बिलों पर

[ad_1]
मार्बल कारोबार करने वाले कानपुर के एक व्यापारी जब मार्बल मंगवाते हैं तो वह वर्ग फीट के हिसाब से राजस्थान से आता है। जब वो दस पहिया ट्रक से चार हजार फीट मार्बल मंगवाते हैं तो उसमें पक्के बिल पर सिर्फ 60 फीसदी ही मार्बल मंगवाते हैं। चूंकि मार्बल का वजन होता नहीं है और वर्ग फीट को कोई भी मापता नहीं है, इसलिए वे आसानी से 18 फीसदी जीएसटी बचे हुए 40 फीसदी मार्बल पर चोरी कर लेते हैं और यह मार्बल वो नकद में बेच देते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

[ad_2]
Source link

Translate »