मछली मारने गए व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या

सोनभद्र(सीके मिश्रा/संतोष सोनी)प्राइवेट फार्म हाउस में बने तालाब में मछली मारने गए युवक को फार्म हाउस के मैनेजर समेत 4 लोगो ने किया जमकर लाठी-डंडे से पिटाई ,सूचना के बाद मौके पर पहुची डायल 100 पुलिस ने युवक को घायल अवस्था ने सीएससी तियरा में कराया भर्ती।जहां इलाज करने आये डॉक्टर ने देखते ही युवक को किया मृत घोषित।एक तरफ मौत के बाद पूरा परिवार मातम में डूबा हुआ है तो वही दूसरी तरफ ठीकेदार के प्रति लोगो का गुस्सा भी है।मामले की जानकारी के बाद रात में पहुची पन्नूगंज पुलिस ने मारपीट कर हत्या करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ कर रही है वही फार्म हाउस का मैनेजर अभी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है।

image

जानकारी के अनुसार रामेश्वर चौहान पुत्र माणिक चंद्र चौहान निवासी कोटास ,पन्नूगंज बीती रात 10 बजे के लगभग अपने तीन अन्य साथियों के साथ जाल लेकर तेलाड़ी गांव से दो किलोमीटर आगे स्थित मानू भास्कर सिंह के फार्म हाउस पर मछली मारने गया था।

image

जहां पर फार्म हाउस के मैनेजर महेंद्र सिंह को जब इस बात की जानकारी हुए तो वे तीन अन्य राजेन्द निवासी तेलंग, राजनरायन निवासी तेलंग और राम जियावन निवासी सिद्धा को लेकर तालाब पर गए और मछली मार रहे व्यक्ति रामेश्वर चौहान की लाठी डंडे से पिटाई करने लगे ,रामेश्वर के साथ मछ्ली मारने तीन अन्य लोग भी गए थे जो पिटता देख मौके से फ़रार हो गए।पिटाई के बाद रामेश्वर को मरा समझकर फार्म हाउस के मैनेजर वहां से चले गए।मछली मारने गए युवक के साथ पिटता देख मौके से फरार लोगो ने डायल 100 पुलिस को सूचना दिया ।मौके पर पहुची पुलिस ने घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा लेकर आये जहाँ देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में डॉ0 प्रमोद प्रजापति ने बताया कि जब रामेश्वर चौहान को सीएससी लाया गया तो उनका मुँह खुला हुआ था और शरीर ठंढा पड़ चुका था।जांच किया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी ।
वही मौके पर पहुँची पन्नूगंज पुलिस ने फौरी तौर पर कार्यवाही करते हुए मारपीट करने वाले तीन लोग राजेन्द निवासी तेलंग, राजनरायन निवासी तेलंग और राम जियावन निवासी सिद्धा
को गिरफ्तार कर पुछ-ताछ कर रही है।और चौथे व्यक्ति महेंद्र सिंह की तलाश की जा रही है।
वही ग्राम प्रधान सुरेन्द चौहान ने बताया कि डायल 100 पुलिस से सूचना मिला को फार्म हाउस के तालाब में मछली मारने गए रामेश्वर चौहान को ग्रामीणों ने और तालाब की रखवाली करने वालों ने मारा पीटा है और अस्पताल बुलाया,तो हमअस्पताल गए लेकिन वहां इलाज के दौरान मौत हो चुकी थी।
इस संबंध में एसओ पन्नूगंज ने बताया को फार्म हाउस पर मछली मारने रात के रामेश्वर चौहान गए थे जिसको पकड़कर लोगो ने पिटाई कर दिया,अस्पताल लाया गया तो जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।जांच किया जा रहा है।

Translate »