श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड द्वारा रोजगार मेला एवं डीलर मीट का किया गया आयोजन

युवाओं को रोजगार, डीलरों के साथ व्यवसायिक सम्बन्ध सुदृढ़: डॉ.धर्मवीर तिवारी


सोनभद्र। श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड द्वारा रविवार को उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में रोजगार मेला, कस्टमर मिलन एवं डीलर मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, ग्राहकों से सीधा संवाद स्थापित करना तथा डीलरों के साथ व्यावसायिक संबंधों को और

सुदृढ़ करना रहा। रोजगार मेले में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया, जहाँ उन्हें कंपनी की विभिन्न योजनाओं एवं कैरियर के अवसरों की जानकारी दी गई। वहीं कस्टमर मिलन कार्यक्रम के माध्यम से ग्राहकों की समस्याओं एवं सुझावों को सुना गया। डीलर मीट में व्यापार विस्तार, नई योजनाओं एवं भविष्य की

रणनीतियों पर चर्चा की गई। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड समाज के आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाते हुए आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी। इस आयोजन में आमंत्रित मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, ग्राहकों से सीधा संवाद स्थापित करना तथा डीलरों के साथ व्यवसायिक सम्बन्धों को और सुदृढ़ करना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रहा है। उन्होंने कम्पनी के बारे में अपना प्रकाश डाला और इस आयोजन की खूब सराहना की और इस आयोजन में रीजनल अधिकारी देवेन्द्र श्रीवास्तव, हेमन्त दूबे, जनरंजन, अभिनव ने कम्पनी के जीवनी पर प्रकाश डाला और भिन्न प्रोडक्ट के बारे में अवगत कराया। साथ ही कंपनी के रॉबर्टगंज के शाखा प्रबंधक धीरज पाण्डेय, कलेक्शन मैनेजर रोहित पाण्डेय, टीम लीडर शेखर, गोल्ड लोन के प्रबंधक सुनील ने यहां श्रीराम फाइनेंस के जर्नी और अपने अनुभव के बारे में जानकारी दी और बताया कि ऐसा आयोजन कंपनी की तरफ से समय-समय पर किया जाएगा।

Translate »