अजब तेरी लीला, गजब तेरा खेल-पानी मिले तो सींचते हैं खेत

सोनभद्र में दम तोड़ता ‘हर घर नल’ योजना


सोनभद्र। सोनभद्र में केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘जल जीवन मिशन’ (हर घर नल योजना) सोनभद्र के रावर्ट्सगंज विकास खंड के मारकुंडी ग्राम पंचायत समेत आस-पास के सुदूरवर्ती पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के विभिन्न टोलो में पानी की आपूर्ति न हो तो लोग हो-हल्ला, शोरगुल तथा तमाम शिकायतें करते हैं

और जब पेयजल की आपूर्ति की जाती है तो वही लोग पेयजल का खुला दुरुपयोग करते हैं। टोटी को खुला छोड़ देते हैं जो बिना काम के पानी बहता रहता है। इतना ही नहीं कुछ ग्रामीण किसान पानी का उपयोग अपने खेत, क्यारियों, पौधों, बागवानियों को सिंचने में उपयोग करते हैं। जहां सरकार एक तरफ लोगों को स्वच्छ जल मुहैया कराकर लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराना

चाहती है वहीं दूसरी तरफ लोग सरकार के इस करोड़ों के प्रोजेक्ट को मटियामेट, धराशाही करने पर लगे है। ‌ इस संबंध में बताते चलें कि रावर्ट्सगंज विकासखंड के मारकुण्डी गांव का विभिन्न टोलो में तेलाई चकरिया, पेड़हवा, कुशहिया, पनिकिनिया, सात नंबर, अकेलवा, बेलछ, रूदौली, मकरीबारी समेत तमाम इलाकों में मा. प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट महत्वाकांक्षी योजना ‘”हर घर जल योजना’ दम तोड़ता नजर आ रहा है। बताया गया हैं कि तमाम किसान अपने खेतों, क्यारियों, पेड़-पौधों इत्यादि की सिंचाई करते नजर आये। कहीं-कहीं तो पानी अपने अपने मन से फिजूल में बहता पाया गया जिस पर किसी भी जिम्मेदारों का ध्यान कदापि नहीं जा रहा है। बावजूद इसके गर्मी सर पर है तब भी ग्रामीण इस पर तनिक भी ध्यान नहीं दे रहे हैं पानी का दुरुपयोग करने पर आमादा रहते हैं। इस संबंध में क्षेत्र के गणमान्य प्रबुद्ध, बुद्धिजीवी नागरिकों ने ग्रामीणों से जल बचाओ की अपील की है।

Translate »