बीर बाल दिवस पर गुरुगोविंद सिंह के शौर्य त्याग बलीदान जीवनी पर डाला प्रकाश
मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी आदिवासी कोल बस्ती में शुक्रवार एकल विद्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास के एकल विद्यालय अभियान के तहत बीर बाल दिवस शिक्षक और बच्चों ने मनाया। उक्त अवसर पर शिक्षकों के कुशल नेतृत्व में प्रभात फेरी निकालकर राष्ट्र, धर्म और मानवता की रक्षा

हेतु अपने प्राणों बलिदान देने वाले गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिब के अतुलनीय शौर्य, त्याग और अदम्य साहस के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रभात फेरी के पश्चात सभा के माध्यम विद्यालय के प्रागंण में वीर बाल गुरु गोविंद सिंह के चित्रण पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी ने कोटि कोटि नमन किया। इस अवसर मुख्य अतिथि भाजपा चोपन मण्डल अध्यक्ष संजय केशरी ने वीर बाल गोविंद सिंह के चित्रण पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवनी पर डाला इसी के साथ विद्यालय के बच्चों ने गीत संगीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोन किया। इस अवसर पर मुख्य रुप रामदुलारे खरवार, मण्डल उपाध्यक्ष, मुकेश, रमेश, विजय, गोविंद, चन्द्र पाल, आशा, पुनम, शोभा, संजय इत्यादि लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal