एसबीएस इण्टर नेशनल स्कूल में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव

शाहगंज-सोनभद्र। कस्बे के खजुरी में संचालित एसबीएस इण्टर नेशनल स्कूल में छठवां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से बुधवार को मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा महेश सिंह पूर्व सदस्य व सचिव उच्चतर

शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा रहें। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय की छात्राओं द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना गायन ” मां सरस्वती वर दे” से किया इसके उपरांत

छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य व लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का विद्यालय परिवार की तरफ से अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने महाभारत के शांति पर्व का उल्लेख

करते हुए शिक्षा के महत्व को इंगित किया। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक ने शिक्षा में एआई के सकारात्मक व नकारात्मक प्रभावों को विस्तार पूर्वक समझाया। विद्यालय के संस्थापक पूर्व आईजी ने एनसीसी तथा खेलकूद में प्रतिभाग करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। विद्यालय की निदेशक अर्चना सिंह ने छात्र व शिक्षक के संबंधों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रितेश पांडेय व शिक्षिका संजू सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान संस्थापक सांई हास्पिटल डा अनुपमा सिंह, विद्यालय संस्थापक पूर्व आईजी प्रयागराज कविन्द्र प्रताप सिंह एवं विद्यालय प्रबंधक विनय प्रताप सिंह, विद्यालय निदेशक अर्चना सिंह अधिवक्ता हाईकोर्ट इलाहाबाद तथा विद्यालय प्रधानाचार्या सरोज मौर्य, सृजन प्रताप सिंह, शिवालिका सिंह, श्रेष्ठ प्रताप सिंह, चांद मोहम्मद, आनंद जायसवाल, प्रमिला राव, सुप्रिया मौर्य, प्रशांत मिश्रा, अंजनीश सिंह, राम अवध कुशवाहा, एवं अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Translate »