संजय द्विवेदी
अनपरा-सोनभद्र। अधिशासी अधिकारी अनपरा नगर पंचायत अपर्णा मिश्रा ने सीजीएम अनपरा को पत्र भेज भूमि/भवनों पर स्वकर लगाने के लिये पत्राचार किया।बताते चले कि नगर पंचायत अनपरा क्षेत्रान्तर्गत सम्पत्तियों का विवरण उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में मुख्य महाप्रबंधक, अनपरा तापीय परियोजना को

अधिशासी अधिकारी अनपरा नगर पंचायत अपर्णा मिश्रा ने पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया।अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने बताया कि नगरीय निकाय निदेशालय के पत्र सं0-912/नी-9-24-85ज/5टी० सी०-1 दिनांक 28 जून 2024 के द्वारा नगर पंचायत अनपरा सोनभद्र के सीमा अन्तर्गत भूमि/भवनों पर स्वकर लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त के सम्बन्ध में नगर पालिका अधिनियम की धारा 300 की उपधारा (1) के द्वारा अधोहस्तारी को प्रत्येक 02 वर्ष में न्यूनतम मासिक किराया दरों का निर्धारण कर समाचार पत्रों में अधिसूचित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था. जिसके अनुपालन में निकाय द्वारा मासिक किराया निर्धारण किया जा चुका है। नगर पंचायत अनपरा, सोनभद्र पत्रांक ५०५/न०प०अ०/2025-26/दिनांक ०8/10/2025 के मध्यम से मुख्य महाप्रबंधक अनपरा तापीय ओरियोजन को पत्र के साथ संलग्नक प्रारूप पर निकाय द्वारा अपेक्षित समस्त विवरण उक्त प्रारूप पर तैयार करते हुये 15 दिवस के अन्दर अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने की बात कही जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सके।
सोनभद्र से संजय द्विवेदी की रिपोर्ट
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal