खाद लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी, चालक बाल-बाल बचा

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत करगरा मीतापुर मुख्य सम्पर्क मार्ग स्थित सहकारी समिति महुआव खुर्द लोड डी ए पी खाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार ट्रक चालक को हल्की फुल्की चोटो के साथ सुरक्षित बच गये। वही जल जमाव खेत में

सौ बोरी खाद नुकसान बताया गया। प्राप्त समाचार अनुसार बुधवार सुबह 6 बजे के लगभग सरकारी गोदाम रावर्टसगंज से एक ट्रक 500 बोरी खाद लेकर सहकारी समिति मारकुण्डी, महुआव खुर्द खाद करगरा सहकारी समिति जा रहा था कि इसी दौरान महुआव खुर्द सहकारी समिति खोदाम के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार ट्रक चालक को हल्की फुल्की चोट के साथ सुरक्षित बच गये। उक्त सम्बंध में सत्यदेव पाण्डेय सहकारी समिति मारकुण्डी अध्यक्ष ने बताया की सभी खाद की बोरिया सुरक्षित गोदाम में रखवा दिया गया है जिसमें 100 बोरी के लगभग नुकसान हो गया। चालक सुरक्षित बच गया है।

Translate »