भारी बारिश से कई पुलिया ध्वस्त, ग्रामीण परेशान

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। सतत वाहिनी नदी उफान पर है और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। तेज़ बहाव के चलते वन विभाग कार्यालय मार्ग

की पुलिया ध्वस्त हो गई है। वहीं मुडीसेमर मार्ग की पुलिया, जो पटेल नगर, धुमा, बैरखड़ और छत्तीसगढ़ को जोड़ती है, पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। खान मोहल्ले की पुलिया भी बहकर टूट गई है, जिससे आवागमन ठप हो गया है। लगातार बारिश से ग्रामीणों की परेशानी और

बढ़ गई है। कई स्थानों पर बिजली के खंभे झुक गए हैं, तो कई परिवारों के कच्चे-मिट्टी के मकान भी ढह गए हैं। हालात से लोग बेहद परेशान हैं और प्रशासन से राहत की उम्मीद लगाए हुए हैं।

Translate »