दुर्गा मां को सिंदूर लगाकर और खोईचा देकर माता को किया विदा

विंढमगंज में सिंदूर खेला कार्यक्रम सम्पन्न

विंढमगंज-सोनभद्र। विजया दशमी के अवसर पर विंढमगंज राम जानकी मंदिर एवं काली शक्ति पीठ मंदिर में महिलाओं ने सिंदूर खेला की रस्म निभाई। महिला के द्वारा माता को सिंदूर लगाकर और खोईचा देकर माता को विदा किया गया। सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को

सिंदूर लगाकर सिंदूर खेला का आयोजन किया। सिंदूर खेला के दौरान महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान तारा देवी, शालू जायसवाल, ज्योति केसरी, गुड़िया केसरी, शांति रावत, नीतू केसरी, नेहा जयसवाल, पम्मी जायसवाल, सिंधु जायसवाल, नैना गुप्ता, सोनल केशरी, दिपा केशरी, गूंजा पटवा, रेणु अग्रवाल, उमा केशरी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।

Translate »