दुर्गा पूजा, राम-जानकी मंदिर व डिहवार बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज थाना क्षेत्र के राम-जानकी मंदिर और दिगम्बर अखाड़ा से संबंध डिहवार बाबा मंदिर में इस वर्ष दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है। सप्तमी के अवसर पर सोमवार को पूजा पंडालों और मंदिरों के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की

भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही भक्त मां दुर्गा के दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने लगे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। पूजा पंडालों और मंदिरों में मंत्रोच्चार, श्लोकों और भक्ति गीतों की गूंज माहौल को और भी दिव्य बना रही थी। मां दुर्गा की आराधना और प्रतिमाओं,

मंडपों व पंडालों की भव्य सजावट चर्चा का केंद्र बनी रही। संध्या आरती में पूर्व विधायक हरिराम चेरो भी शामिल हुए। राम-जानकी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष समिति द्वारा दुर्गा पूजा के साथ रामलीला और डांडिया-गरबा महोत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है। भक्तों के लिए महाप्रसाद व चाय-पानी की व्यवस्था की गई है। वहीं, राम-जानकी मंदिर के ब्रह्मचारी बाबा ने कहा कि यह मंदिर उत्तर प्रदेश-झारखंड की सीमा पर स्थित है और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सच्चे मन से की गई मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में श्री राम नवमी सेवा समिति विंढमगंज ने भी पूरा सहयोग किया। हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने मां के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। सूर्य मंदिर प्रांगण में बनाए गए डांडिया-गरबा मंच पर सैकड़ों महिलाओं, युवतियों ने नृत्य कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

Translate »