वैदिक मंत्रोचार के साथ पंडालों में विराजेगी मां दुर्गा
सुरक्षा के मध्य नजर पुलिस की पैनी नजर

शाहगंज-सोनभद्र। नवरात्रि के सप्तमी के दिन बाजार में सजाए जा रहे आकर्षक ढंग से पंडालों में वैदिक मंत्रोचार के साथ मां दुर्गा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। स्थानीय कलाकार करीब दो सप्ताह से तैयारी में जुटे हुए हैं

शनिवार को अंतिम अंजाम देने के लिए कलाकार लगे हुए हैं। सभी दुर्गा पंडालों में सुरक्षा के मध्य नजर क्षेत्राधिकारी घोरावल, थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ चक्रमण कर रहे हैं। बाजार में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर मां दुर्गा के पंडाल सजाए गए हैं।

जिसकी तैयारी को लेकर कलाकार अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। रविवार दिन सप्तमी को सभी पंडालों में मां शेरावाली जगत जननी मां दुर्गा की प्राण- प्रतिष्ठा की

जाएगी। आज रविवार को देर शाम मां दुर्गा जी की प्रतिमा जैसे ही बाजार में संगम नगर पहुंची पुजारी शिव जी मिश्र के सानिध्य में सैकड़ो महिला, पुरुष, युवतियां व बूढ़े बच्चे भक्तों ने नाचते गाते हुए मां का स्वागत किया और पूजा पंडाल तक मां को ले गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal