छोटी शिव मंदिर गेट पर सर्प का हुआ पहरा, बना कौतूहल का विषय

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा कालोनी मुख्य चौराहा के समीप रविवार 11 बजे के लगभग छोटी शिव मंदिर मुख्य लोहे गेट पर आकस्मिक नाग देवता का पहरा करते देख पास-पड़ोस

के लोगों में कौतुहल का विषय बन गया। जिससे देखने के लिए आस पास क्षेत्रों के लोगों की भीड़ लग गई।
उक्त सम्बंध में कन्हैया गुप्ता, अफरोज,बब्बू ,शुभम सुरेंद्र चिंटु चौबे, चंदन सिंह इत्यादि लोगों ने बताया कि इस नवरात्रि पावन पर्व पर ठीक मंदिर के मुख्य गेट पर विचित्र सर्प का घंटों पहरा फन फैला कर देना किसी चमत्कार से कम नहीं हैं। यह दृश्य आस पास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Translate »