साक्षी बने सैकड़ो दर्शक, सांसद छोटे लाल खरवार उपहार समेत मोटर साईकिल देकर किया विदाई
गुरमा-सोनभद्र। चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत आदर्श गुरमा रंगमंच से शनिवार को आदिवासी गरीब कन्या का विवाह विधी-विधान से सीता के रुप में सुधा, निवासी मारकुण्डी बहेरा टोला और राम के रुप में बालगोविंद निवासी नौडिहा मीरजापुर के साथ वेंद मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ। जिसके साक्षी के रुप

सैकड़ों महिला, पुरुष, बच्चों दर्शकों के साथ सांसद छोटे लाल खरवार सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, म्योरपुर पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव, पूर्व नपाध्यक्ष मो सैयद कुरेशी, जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह गौड़ बने।विवाह के पश्चात गरीब कन्या को उपहार के रुप में मोटर साईकिल, बेड, एक साईकिल, अंगुठी, चैंन, पायल, बर्तन कपड़े इत्यादि सामानों के साथ आशिर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई किया गया। इस कार्यक्रम का सम्पुर्ण संचालन मो सैयद कुरेशी ने किया। उक्त अवसर पर मुख्य रुप मीनू चौबे, तेजधारी यादव पूर्व प्रधान, राजकुमार मिश्रा, संतोष सिंह, अमर देव सिंह, ओम प्रकाश बादल रहे। सुरक्षा व्यवस्था में चक्रमण करते हुए चौकी प्रभारी योगेंद्र पाण्डेय अपने दलबल के साथ मुस्तैद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal