ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने तथा उन्हें प्रशासनिक जिम्मेदारियों से अवगत कराने के उद्देश्य से मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय वुटवेढवा में कक्षा 8 की मेधावी छात्रा वैष्णवी केशरी को एक दिन के लिए सांकेतिक रूप से प्रधानाध्यापिका बनाया गया।इस

दौरान छात्रा उजमा, रेशमा, लक्ष्मी, प्रियांशी, शाबरीन, नितिका और रागनी कुमारी को शिक्षिका की भूमिका निभाने का अवसर मिला। सभी छात्राओं ने प्रार्थना सभा, उपस्थिति दर्ज कराने, शिक्षण कार्य और विद्यालय संचालन से जुड़े दायित्वों को सफलतापूर्वक निभाया।

प्रधानाध्यापिका बनी वैष्णवी ने कहा कि वह पढ़-लिखकर प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहती हैं। विद्यालय परिसर में छात्राओं ने एक फलदार पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का

संकल्प भी लिया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजकमल यादव ने विद्यालय संचालन से संबंधित जानकारी साझा की। कार्यक्रम में शिक्षिकाएँ अंजूरानी, पद्मावती देवी, श्वेता जयसवाल, शालिनी गुप्ता और चंचला गुप्ता मौजूद रहीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal