भगवान श्री राम जी की लीला का हुआ शुभारंभ

शाहगंज-सोनभद्र। स्थानीय बाजार में दस‌ दिवसीय रात्रिकालीन रामलीला का आयोजन 25 सितंबर से 4 अक्टूबर तक जंग बहादुर सिंह इण्टर कालेज शाहगंज के प्रांगण में शारदीय नवरात्रि के चतुर्थ दिन गुरुवार को रात्रि 8बजे से किया जा रहा है। श्री राम लीला शुरू होने के

पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा घोरावल के भाजपा विधायक डा अनिल कुमार मौर्य के द्वारा भगवान श्री रामजी का पूजन अर्चन कर प्रारंभ किया गया। इस दौरान श्री राम लीला समिति के आयोजकों द्वारा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। रामलीला मंचन दरभंगा (बिहार) से आए हुए कलाकारों के द्वारा‌ भगवान श्री

रामजी के आदर्शो के मंचन के रूप में दिखाया जा रहा है। इस दौरान कमेटी के राजकुमार केशरी, छोटू पटेल, आशुतोष पटेल, आकाशबली सिंह, आलोक पटवा, श्री प्रकाश सिंह, मनोज केशरी, अरुण पटेल, शनि गुप्ता,

धर्मेंद्र गुप्ता, संतोष पटेल, विमलेश पटेल, राजेश विश्वकर्मा, अमृत गुप्ता, लवकुश सोनकर, नेहरू लाल, सुरेश सिंह पटेल, रिंकू लाल सहित समिति के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

Translate »