शराब के नशे में धूत युवक ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या

शाहगंज (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओड़हथा में बीती रात एक युवक अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मिली जानकारी अनुसार रविवार की रात अपने ही घर में अंकित सिंह पटेल पुत्र रामसूरत सिंह पटेल उम्र लगभग तीस साल निवासी ओड़हथा शराब के नशे में धूत् फांसी के फंदे पर झूल जान दे दी। मृतक के पिता की सूचना पर इलाहाबादी मिष्ठान भंडार प्रतिष्ठान पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश सरोज व चौकी प्रभारी अजय श्रीवास्तव व पुलिस टीम घर का दरवाजा तोड़ कर मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए अन्त्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल ले गई। थाना पुलिस के अनुसार मौके पर शांति व्यवस्था पूर्णतः सामान्य है।

Translate »