टोचन होकर जा रही टेंपो पलटी, बालक समेत दो अन्य घायल

कृषि मंडी के पास बोलेरो से टोचन की जा रही टेंपो पलटी, बालक समेत दो अन्य घायल, बालक रेफर

रवि सिंह

दुद्धी-सोनभद्र। कस्बे के रामनगर वार्ड नं. 7 कृषि मंडी के समीप शुक्रवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में एक मासूम समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मासूम बालक को चिकित्सकों ने सर एवं आंख के से पास लगे गहरे जख्म के वजह से हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, बभनी

थाना क्षेत्र के चौना गांव से एक टेंपो को बोलेरो से टोचन कर मरम्मत कराने हेतु दुद्धी लाया जा रहा था। टेंपो में ग्राम बेहराडोल, पोस्ट घघरा निवासी बलवंत कुमार (28) पुत्र रामनरेश सवार थे जबकि उसके पिता रामनरेश बोलेरो में सवार थे। बताया गया कि अपनी पैतृक भूमि दुद्धी ब्लॉक के बीड़र गांव आ रहे थे। जैसे ही बोलेरो व टेंपो ललन जायसवाल के घर के पास कृषि मंडी के समीप पहुंचा, तभी अचानक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी दौरान मंडी के सामने रहने वाला बालक करण (12) पुत्र पप्पू उर्फ नेपाली, जो साइकिल से दुकान पर सामान लेने जा रहा था, टेंपो की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टेंपो पलटने के बाद भी बोलेरो चालक को घटना की जानकारी नहीं हो सकी और वह टेम्पो घसीटते हुए करीब 100 मीटर तक बालक को ले गया। लोगों के शोर मचाने पर बोलेरो रुका जिसके बाद घायल करण और टेंपो सवार बलवंत को उसी बोलेरो से दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बालक करण के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. शाह आलम ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं बलवंत को भी चोटें आई हैं, जिनका इलाज सीएचसी में चल रहा है।बलवंत के पिता नरेश ने बताया कि टीमों और बोलेरो चौना गांव के और हमारा नया घर भी वहीं है ,हम दोनों पिता पुत्र दुद्धी आने के लिए बोलेरो और टेम्पो का सहारा लिए थे । उधर घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन अस्पताल पहुंच गए। दुर्घटना से आक्रोशित भीड़ में अफरा-तफरी का माहौल मच गया।
स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित करने में जुटी रही और घटना की जांच-पड़ताल प्रारंभ कर दी।

Translate »