आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर दयालु का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
रवि सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। योगी सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु का शुक्रवार को उनके आगमन पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर श्रवण सिंह गौड के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस दौरान दुद्धी में चिकित्सीय व्यवस्था पर चर्चा की। श्री दयालु भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता के यहां शोक संवेदना व्यक्त

करने जा रहे थे। इस दौरान दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विभिन्न अनियमितता, पोस्टमार्टम हाउस पर डॉक्टर की तैनाती, आयुष से संबंधित दवाइयों का अभाव, क्षेत्र में गैर पंजीकृत अस्पताल एवं डायग्नोस्टिक सेंटर/लैब का संचालन एवं अस्पताल के जर्जर भवन आदि समस्याओं की शिकायत की गई। उन्होंने मीडिया से बताया कि शासन की योजनाओं को मरीजों तक पहुंचाने में यदि लापरवाही हो रही है तो संबंधितों की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को दी जाएगी ,साथ ही सीएमओ को निर्देशित कराकर अवैध अस्पतालों सहित अन्य पर नकेल कसे जाएंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही व्यवस्थाओं में सुधार की पहल की जाएगी। इस दौरान ,सुरेंद्र अग्रहरि, विशाल चौरसिया, मनोज सिंह, रामेश्वर राय, दीपक शाह, दिलीप पांडे, मनीष जायसवाल, रिंकी जायसवाल, प्रेमनारायण सिंह आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal