रवि सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर हुई मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने एक शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया, जबकि दूसरे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रामलीला मैदान में मिला बुजुर्ग मजदूर का शव
शुक्रवार सुबह कस्बे के रामलीला मैदान में दुकानों पर काम करने वाले एक बुजुर्ग मजदूर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और शव की शिनाख्त भग्गड़ (60 वर्ष), पुत्र बीरबल, निवासी वार्ड नंबर 1, दुद्धी के रूप में की।
इलाज के दौरान मोनू खान की मौत, परिवार में मचा मातम।
दूसरी घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है, जहां जियाउल्लाह उर्फ मोनू खान 48 वर्ष पुत्र स्व. समीउल्लाह खान, निवासी वार्ड नंबर 6, दुद्धी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई के अनुसार, मोनू खान घर की सीढ़ी से गिर गए थे, जिसके बाद परिजनों व पड़ोसियों ने उन्हें तत्काल सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मोनू खान की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। उनकी पांच बेटियां थीं। परिजन और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोग मृतक के परिवार को सांत्वना देते हुए नजर आए।
कोतवाली पुलिस ने दोनों मामलों में आवश्यक कार्रवाई की। बुजुर्ग मजदूर भग्गड़ के शव को परिजनों को सौंप दिया, जबकि जियाउल्ला उर्फ मोनू खान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस दोनों घटनाओं की जांच में जुटी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal